sample practice paper (1) easy"in Hindi"
1. कम्प्यूटर निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य नहीं करता है ?
· प्रोसैसिंग
· अंडरस्टैंडिंग
· इंप्यूटिंग
· आउटपुटिंग
उत्तर- अंडरस्टैंडिंग
2. इनपुट का आउटपुट में रूपान्तरण किसके द्वारा किया जाता है ?
· मेमोरी
· स्टोरेज
· सी पी यू
· इनपुट-आउटपुट
यूनिट
उत्तर- सी पी यू
3. अधिकांश प्रोडक्ट्स पर प्रिंटेड लाइनों के पैटर्न को क्या कहते हैं ?
· बारकोडस
· स्कैनर्स
· प्राइसेस
· कोड
उत्तर- बारकोडस
4. मनुष्य की स्मरण शक्ति कंप्यूटर की तुलना में होती है ?
· सामान्य
· उच्च
· निम्न
· औसत
उत्तर- सामान्य
5. मल्टी प्रोग्रामिंग का प्रयोग किस पीढ़ी के कंप्यूटर से शुरू हुआ था ?
· प्रथम पीढ़ी
· द्वितीय
पीढ़ी
· तृतीय
पीढ़ी
· चतुर्थ
पीढ़ी
उत्तर- तृतीय पीढ़ी
6. इन्टीग्रेटेड सर्किट चिप का विकास किसने किया है ?
· चार्ल्स बैबेज ने
· सी. वी.
रमन ने
· रॉबर्ट
नायक ने
· जे. एस.
किल्बी
उत्तर- जे. एस. किल्बी
7. कंप्यूटर की मुख्य मेमोरी क्या होती है ?
· बाहरी
· भीतरी
· सहायक
· ये सभी
उत्तर- भीतरी
8. कंप्यूटर में डेटा किसे कहा जाता है ?
· चिन्ह को
· संख्या को
· दी गई
सूचनाओं को
· चिन्ह व
संख्यात्मक सूचना को
उत्तर- चिन्ह व संख्यात्मक सूचना को
9. माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है, उसे कहा जाता है ?
· सॉफ्टवेयर
· माइक्रोचिप
· मॅक्रोचिप
· सभी कथन
सत्य है
उत्तर- माइक्रोचिप
10. निम्न में से कौन RAM नहीं है ?
· PRAM
· DRAM
· FLASH
· SRAM
उत्तर- PRAM
11. सर्व प्रथम पंच कार्ड का प्रयोग किसने किया था ?
· जोसेफ मेरी
· चार्ल्स
बैबेज
· जॉन
माउक्ली
· इनमें से
कोई नहीं
उत्तर- जोसेफ मेरी
12. एक सुवाह्य, निजी कंप्यूटर जो आपकी गोद में रखने लायक छोटा-सा होता है, क्या कहलाता है ?
· मेनफ्रेम कंप्यूटर
· नोटबुक
कंप्यूटर
· वर्कस्टेशन
· पी. डी.
ए.
उत्तर- नोटबुक कंप्यूटर
13. डॉट मैट्रिक्स किस उपकरण की किस्म है ?
· प्रिन्टर
· स्कैनर
· की-बोर्ड
· माउस
उत्तर- प्रिन्टर
14. सी पी यू का मुख्य घटक है ?
· कंट्रोल यूनिट
· मेमोरी
· अर्थमैटिक
लॉजिक यूनिट
· ये सभी
उत्तर- ये सभी
15. परिचालन सम्पन्न करता है ?
· एल्गोरिद्म
· अर्थमैटिक
· ASCII
· इनमें से
कोई नहीं
उत्तर- अर्थमैटिक
16. कंप्यूटर के मेमोरी में डाले गये कार्य को प्रदर्शित करता है ?
· मॉनिटर
· प्रिन्टर
· RAM
· ROM
उत्तर- मॉनिटर
17. CRAY क्या है ?
· माइक्रो कंप्यूटर
· मेनफ्रेम
कंप्यूटर
· मिनी
कंप्यूटर
· सुपर
कंप्यूटर
उत्तर- सुपर कंप्यूटर
18. CPU में कंट्रोल, मेमोरी और तीसरा कौन सा यूनिट होते हैं ?
· माइक्रो
· प्रोसेसर
· आउटपुट
· अर्थमैटिक/लॉजिक
उत्तर- अर्थमैटिक/लॉजिक
19. कंप्यूटर की क्षमता है ?
· निम्न
· उच्च
· सीमित
· असीमित
उत्तर- सीमित
20. निम्न में से तेज कौन-सा है ?
· Registers
· CD_ROM
· RAM
· Cache
उत्तर- Registers
21. ATM क्या होता हैं ?
· बिना स्टाफ के, नकदी देने
· बैंकों के
स्टाफ मुक्त-युक्त काउंटर
· बैंकों की
शाखाएँ
· इनमें से
कोई नहीं
उत्तर- बिना स्टाफ के, नकदी देने
22. पैकमैन नामक प्रसिद्ध कंप्यूटर किस काम के लिए बना था ?
· बैंक
· शेयर
बाजार
· खेल
· पुस्तक
प्रकाशन
उत्तर- खेल
23. निम्न में से कौन-सा आउटपुट डिवाइस नहीं है ?
· प्रिन्टर
· मॉनिटर
· प्लॉटर
· टचस्क्रीन
उत्तर- टचस्क्रीन
24. कंप्यूटर का हिन्दी नाम क्या है ?
· गणना करनेवाला
· संगणक
· हिसाब
लगानेवाला
· परिगणक
उत्तर- संगणक
25. इनमें से कौन सबसे बड़ा, सबसे तेज और सबसे महँगा कंप्यूटर है ?
· सुपर कंप्यूटर
· लैपटॉप
· पर्सनल
कंप्यूटर
· नोट बुक
उत्तर- सुपर कंप्यूटर
26. मानव-मन तथा कंप्यूटर में किसकी गति अधिक है ?
· कंप्यूटर
· मानव-मन
· दोनों में
बराबर
· इनमें से
कोई नहीं
उत्तर- मानव-मन
27. चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है ?
· आयरन ऑक्साइड
· सोडियम
पेरोक्साइड
· मैग्नीशियम
ऑक्साइड
· इनमें से
कोई नहीं
उत्तर- आयरन ऑक्साइड
28. सबसे तेज कंप्यूटर होता है ?
· मिनी कंप्यूटर
· माइक्रो
कंप्यूटर
· मेनफ्रेम
कंप्यूटर
· सुपर
कंप्यूटर
उत्तर- सुपर कंप्यूटर
29. कम्प्यूटरों में प्रयुक्त आई. सी. चिप बनते हैं ?
· क्रोमियम से
· आयरन
औकसाइड से
· सिल्वर से
· सिलिकॉन
से
उत्तर- सिलिकॉन से
30. कम्प्यूटर के सेंट्रल प्रोसैसिंग यूनिट का Function है ?
· डेटा डिलीट करता है
· इनवाइस
बनाता है
· गणनाएँ और
प्रोसैसिंग करता है
· इनमें से
कोई नहीं
उत्तर- गणनाएँ और प्रोसैसिंग करता है
0 Comments